
ग्रामीणों का आरोप, ASI साहब बात कम गाली-गलौज करते हैं ज्यादा
मंगलवार, 18 जुलाई 2017
Comment
पिठोरिया (रांची) प्रतिनिधि
पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक मामला सुनने को आया जहां ASI विकास कुमार ने नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि नाबालिग आजाद अंसारी द्वारा झूठे केस में फंसाने के लिए थाने में आवेदन दिया गया था, जिसे ASI विकास कुमार उसके घर पहुंचकर कुछ पूछने से पहले ही नाबालिग को थप्पड़ मार कर थाने ले आये।
इस मामले में उस क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि ASI थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल बना कर रखे हैं। वो लोगों से बात कम और मारपीट एवं गाली-गलौज ज्यादा करते हैं, जिससे क्षेत्र के लोग अपनी समस्या को ले कर थाना पहुंचने से भी डरते है।
मामले का संज्ञान लोते हुए ASI विकास कुमार द्वारा नाबालिग की पिटाई की छानबीन के लिए डीएसपी अमित कच्छप पिठोरिया पहुंचे। पीड़िता और उनके परिजनों को थाना बुलाकर घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
0 Response to "ग्रामीणों का आरोप, ASI साहब बात कम गाली-गलौज करते हैं ज्यादा "
एक टिप्पणी भेजें