
पाकुड़ में दवा व्यवसायी के घर डाका, मकान मालिक को घायल कर लूट ली लाखों की संपत्ति
पाकुड़, संवाददाता:
संतालपरगना के पाकुड़ में कल देर रात अपराधियों ने दवा व्यवसायी के घर डाका डाला. मकान मालिक को घायल कर लाखों की संपत्ति लूट ली. हथियार से लैस चार डकैत नगर थाना के पीछे स्थित व्यापारी के घर में घुसे और प्रमिलन मंडल को हमला कर घायल कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद अपराधी देर रात 2 बजे के आसपास खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे. अपराधियों ने सबसे पहले मकान मालिक प्रमिलन मंडल पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया, घर के लोगों को बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने दो घंटे तक उत्पात मचाया. घर में रखे जेवर और दो मोबाइल के साथ-साथ लाखों की अन्य संपत्तियां भी लूट लीं. लूटपाट मचाने के बाद अपराधी इत्मीनान से चले गये। बाद में घायल मकान मालिक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अब भी वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और देर रात हुई वारदात की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा है कि अपराधी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे.
0 Response to "पाकुड़ में दवा व्यवसायी के घर डाका, मकान मालिक को घायल कर लूट ली लाखों की संपत्ति"
एक टिप्पणी भेजें