
बड़े हिम्मत वाले निकले नीतीश, दुश्मन था मोदी और चुन लिया गोदी : तेज प्रताप यादव
गुरुवार, 27 जुलाई 2017
Comment
पटना , प्रतिनिधि:
बिहार में बदले सियासी समीकरण के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ उनके बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी आवाज उठाई है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बड़े हिम्मत वाले निकले नीतीश, दुश्मन था मोदी और चुन लिया गोदी. तेज प्रताप ने कहा कि अपने-आप को स्वतंत्रता सेनानी का बेटा कहने वाले आज गोड्से के वंशजों के साथ हैं. तेज प्रताप ने नीतीश पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें गोड्से का वंशज बताकर धिक्कारा है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार के कदम पर तंज कसा है.
तेज प्रताप यादव बहुत कम ट्वीट करते हैं, लेकिन आज उन्होंने ट्वीट किया है और नीतीश के कदम की निंदा की है. मुख्यमंत्री नीतीश के कदम को तेज प्रताप ने शर्मनाक बताया है।
0 Response to "बड़े हिम्मत वाले निकले नीतीश, दुश्मन था मोदी और चुन लिया गोदी : तेज प्रताप यादव"
एक टिप्पणी भेजें