-->
मनरेगा कार्यालय में बैठक आहूत

मनरेगा कार्यालय में बैठक आहूत

पीरपैंती(निज प्रतिनिधि)

प्रखंड मनरेगा कार्यालय में मनरेगा कर्मियों की एक समीक्षा बैठक् आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पी ओ संजय ठाकुर ने की। बैठक् में वित्तीय वर्ष 2017 -18 एवम 2016-17 के मजदूरी एवम सामग्री भुगतान की विस्तृत समीक्षा की गई। पी ओ ने सभी पी आर एस को निदेशित किया कि दो दिनों के अंदर सभी लंबित मजदूरी भुगतान हेतु मुखिया एवम पी आर एस के संयुक्त हस्ताक्षर से मजदूरी सूचि कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सक्रीय जॉब कार्ड धारी के जॉब कार्ड सत्यापन एवम आधारकार्ड को बैंकों से जोड़ने की प्रगति की भी समीक्षा की गई।पी ओ ने निदेश दिया की 17 जुलाई 17 को कैंप मोड में आधारकार्ड हेतु सहमति पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।बैठक् में पी टी ए प्रवेश नारायण सिंह लेखापाल रजनीकांत झा आलोक कुमार सहित सभी पी आर एस भी उपस्थित थे।

0 Response to "मनरेगा कार्यालय में बैठक आहूत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4