
आजसु पार्टी द्वारा मुहल्लाबोल कार्यक्रम की हुई शुरुआत
आज राँची महानगर आजसु पार्टी द्वारा पूर्वघोषित कार्यक्रम "मुहल्लाबोल" कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नम्बर:३७ से की गयी।
इस कार्यक्रम के द्वारा घर घर जाकर लोगों से मुहल्ले की समस्या की जानकारी ली गयी। लोगों ने एक स्वर में नगर निगम की कार्यप्रणाली के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर किया। साफ़ सफ़ाई,बिजली, सड़क और पानी की कमी की शिकायत मुहल्लेवासियो के द्वारा लिखित रूप से दिया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री मुनचुन राय ने कहा कि राँची को नम्बर १ सिटी बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर ईमानदारी से प्रयास करना होगा .राजधानी की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना होगा।
आज के इस कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप ,महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह,मेरी टर्की,प्रभा महतो,विवेक सिंह,कुश साहू,अनिल गुप्ता,चंदन यादव,माही कुमार,निशान्त जयसवाल,गौरव साहू,नीरज यादव,कुन्दन सिंह,सुब्बी सेठ ,प्रणव बाबा,सहित कई आजसु कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Response to "आजसु पार्टी द्वारा मुहल्लाबोल कार्यक्रम की हुई शुरुआत "
एक टिप्पणी भेजें