-->
सारेगामापा रंग पुरवईया का ऑडिशन कल

सारेगामापा रंग पुरवईया का ऑडिशन कल

मुजफ्फरपुर, संवाददाता

बिग गंगा पर शीघ्र ही प्रसारित होने वाले रियालिटी शो सारेगामापा रंग पुरवईया का ऑडिशन 18 जुलाई को मुजफ्फरपुर के खबरा स्थित रेसोनेंस इंटरनेशनल स्‍कूल में आयोजित की गई है। इसमें गांव के खांटी प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बिग गंगा के नंदकिशोर ने बताया कि यह रियलिटी शो 19 अक्‍टूबर से प्रसारित होगी। उन्‍होंने बताया कि बिग गंगा सुदूर गांवों तक छुपी उन प्रतिभाओं को एक मंच देगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को इस रियालिटी शो के माध्‍यम से लोगों के समाने पेश होंगे।

नंदकिशोर ने बताया कि एक बेहतर मंच नहीं मिल पाने से गांवों के प्रतिभावान कलाकारों का कला सामने नहीं आ पाती है। हमने ऐसे ही लोगों को तलाशने और तराशने के लिए बिग गंगा चैनल पर रियालिटी शो सारेगामापा रंग पुरवईया का आयोजन किया है।

0 Response to "सारेगामापा रंग पुरवईया का ऑडिशन कल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4