-->
श्रावणी मेला में ड्यूटी स्थल से नदारद कई पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

श्रावणी मेला में ड्यूटी स्थल से नदारद कई पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

देवघर, निज संवाददाता

श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात हवलदार समेत कई पुलिसकर्मियों को देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने निलंबित कर दिया। इन पर अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये जाने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार ओपी- 6 में प्रतिनियुक्त जिला बल के हवालदार अमित खालको, आरक्षी नगेंद्र  तिवाड़ी, रुट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त बोकारो जिला बल के हवालदार चुरका सोरेन, बीएड कॉलेज बैरियर पर प्रतिनियुक्त साहिबगंज जिला बल के आरक्षी पंकज सोरेन, ओपी- 12 में प्रतिनियुक्त गिरिडीह जिला बल के हवालदार सुबोध राम शर्मा, सारवां मोड़ पर यातायात ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति मिसल टूडू, जैप- तीन गोविंदपुर के प्रशिक्षु आरक्षी अभी रामकुमार, डेहरी बोकारो जिला बल के आरक्षी रामनरेश सिंह, ओपी 14 में प्रति नियुक्त आरक्षी लतेहार जिला बल के आरक्षी महावीर राम शाखा मुंडा, संजय कुमार, विनय कुमार और ओपी- 10 में प्रति नियुक्त जिला गिरीडीह जिला बल के आरक्षी किशोर कुमार राम को निलंबित किया गया।

0 Response to "श्रावणी मेला में ड्यूटी स्थल से नदारद कई पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4