-->
शिवराज के 'उल्टा लटकाने' की चेतावनी के बाद महिला अफसर का FB पोस्ट वायरल

शिवराज के 'उल्टा लटकाने' की चेतावनी के बाद महिला अफसर का FB पोस्ट वायरल

ग्वालियर, प्रतिनिधि

शिवराज के 'उल्टा लटकाने' की चेतावनी के बाद महिला अफसर का FB पोस्ट का सत्ता के खिलाफ दबा आक्रोश सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहा है. अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर की तहसीलदार भूमिजा सक्सेना ने भी फेसबुक पर कविता के जरिए दर्द बयां किया है.

भूमिजा के पोस्ट के बाद प्रशासन से लेकर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा है. भूमिजा के पोस्ट को सीएम शिवराज सिंह चौहान के कलेक्टरों को उल्टा लटकाने पर दिए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.
भूमिजा सक्सेना की फेसबुक पर पोस्ट की गई कविता से भूचाल आ गया है. भूमिजा ने फेसबुक पर कविता पोस्ट की है. इसमें उन्होंने वो सारी दिक्कतें लिखी हैं, जो राजस्व अमले को काम के दौरान आती हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल है
हर पैरे के अंत में मुखिया को संबोधन देते हुए विश्वास उठना, नजरों से उतरना, संतुष्ट न होना, शंका करना, भरोसा न करना, आरोप लगाना, गलती दिखना, व्यक्तिगत हित और भ्रष्ट कैसे कह लेते हैं, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है.

कविता...
"देखा है मैंने अमले को अपमानित होते,
अन्य सेवाओं से राजस्व को कम आंकते,
असंभव प्रतीत होने वाले कार्य संभव करते,
शासन हित में ही एकजुट हो काम करते,
फिर मुखिया को व्यक्तिगत हित क्यों दिखते?"

कविता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल में राजस्व मामलों के निपटारे में ढिलाई बरतने पर राजस्व अमले व कलेक्टरों को उल्टा लटकाने की चेतावनी के बाद पोस्ट की गई है. इसलिए इसे उनके फेसबुक फ्रेंड और उनके साथी कर्मचारी सीएम की चेतावनी के विरोध के तौर पर देख रहे हैं.
हालांकि, भूमिका ने इसे अपना और अपने विभागीय अफसरों-कर्मचारियों का दर्द बताया, लेकिन भूमिजा का कहना है कि सीएम के बयान से उनकी कविता जोड़कर नही देखा जाना चाहिए.

जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भूमिजा के फेसबुक पोस्ट पर कहा कि प्रदेश में कर्मचारी पूरी तरह संतुष्ट है. एक अधिकारी का दुख लाखों के साथ जोड़कर नही देखा जाए. तहसीलदार की व्यक्तिगत परेशानी होगी।

0 Response to "शिवराज के 'उल्टा लटकाने' की चेतावनी के बाद महिला अफसर का FB पोस्ट वायरल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4