-->
शिवसेना की खगड़िया इकाई का हुआ पुनर्गठन, शिवसैनिकों ने बाल ठाकरे के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

शिवसेना की खगड़िया इकाई का हुआ पुनर्गठन, शिवसैनिकों ने बाल ठाकरे के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

खगड़िया, संवाददाता।

शिवसेना की खगड़िया इकाई का पुनर्गठन करते हुए शिव सैनिकों ने न केवल बाल साहेब ठाकरे के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया बल्कि कहा कि शिव सैनिकों के द्वारा अस्सी प्रतिशत समाजसेवा और बीस प्रतिशत राजनीति की जाती है। स्थानीय संहौली पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में शिवसेना की खगड़िया इकाई का पुनर्गठन करते हुए अनुपम सिंह को जिला प्रमुख तथा राहुल सिंह राजपूत को जिला उपप्रमुख मनोनित किया गया। उपराज्य प्रमुख राजेश झा तथा चित्रपट शाखा के राज्य सचिव विनित विक्रम की मौजूदगी में खगड़िया इकाई का पुनर्गठन करते हुए जिला महासचिव पद पर खुशबू कुमारी तथा जिला प्रवक्ता पद पर चंदन चौहान का मनोनयन किया गया। इसी तरह जिला सचिव मनीष कुमार सिंह,अखिलेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष, सिकंदर कुमार जिला युवा प्रमुख, विक्की कुमार मीडिया एवं सूचना प्रभारी, मिट्ठू कुमार नगर प्रमुख, कुंदन चौहान सदर उपप्रमुख तथा सुमित कुमार सदर युवा प्रखंड प्रमुख बनाए गए। मौके पर अमित कुमार, दिलखुश कुमार, दीपक, नंदन चौहान, रिषभ, सत्यम पुष्कर, मोनू चंचल, कुणाल, अमरदीप, रौशन यादव,विकास कुमार, अंकित सिंह, मिथुन कुमार आदि उपस्थित थे।

0 Response to "शिवसेना की खगड़िया इकाई का हुआ पुनर्गठन, शिवसैनिकों ने बाल ठाकरे के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4