-->
नहर में तैरते मिले दो युवकों के शव, कालंदी कुंज दिल्ली से नहर में नहाने उतरे थे दोनों युवक

नहर में तैरते मिले दो युवकों के शव, कालंदी कुंज दिल्ली से नहर में नहाने उतरे थे दोनों युवक

फ़रीदाबाद संवाददाता, बिक्रम भारद्वाज की रिपोर्ट

आगरा नहर में तैरते मिले दो युवकों के शव, कालंदी कुंज दिल्ली से नहर में नहाने उतरे थे जैतपुर निवासी दोनों युवक। 

बल्लभगढ़ के तिगांव और सोतई पुल के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब आगरा नहर में दो युवकों का शव तैरते हुए दिखा। बताया जा रहा है कि इन युवकों की मौत नहर में डूबने से हुई है, परिजनों की माने तो जैतपुर के रहने वाले दोनों युवक कालंदीकुंज दिल्ली से नहर में नहाने के लिये उतरे थे जिनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। 
 आगरा नहर से दोनों युवकों को निकालने की तस्वीरें बल्लभगढ क्षेत्र की है जहां सुचना के बाद पुलिस नहर में डूब कर मरने वाले जैतपुर निवासी दोनों युवको को निकाल रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले हैं जिनका नाम मुकेश और सनी बताया जा रहा है, जो कि 10 अगस्त की दोपहर को नहाने के लिये  दिल्ली के कालिंदी कुंज से गुजरने वाली आगरा नहर में नहाने के लिये उतरे थे, जहां पर उनकी नहर में डूबने से मौत हो गई। वही पुलिस का कहना है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और इन युवकों के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to "नहर में तैरते मिले दो युवकों के शव, कालंदी कुंज दिल्ली से नहर में नहाने उतरे थे दोनों युवक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4