-->
भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर राजद की बैठक    

भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर राजद की बैठक    

बेगूसराय संवाददाता, नन्दकिशोर दास

राष्ट्रीय जनता दल की बैठक बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के समसीपुर के दादुपुर पंचायत के समुदायिक भवन में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रशांत कुमार उर्फ सोनू  ने की | जिसमें आगामी 27 अगस्त को होने वाली रैली पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में भाग लेने की अपील की | वही बछवाड़ा क्षेत्र दो के जिला परिषद सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष दुलारचन्द्र सहनी ने कहा कि सरकार जनता को ठगती हैं उन्होनें यह भी कहा कि भागलपुर में होने वाले सभा को पदाधिकारी के द्वारा रदद् करने ,भागलपुर में हुए सृजन घोटाला तथा बाढ पीड़ितों को सरकार द्वारा राहत नहीं देने आदि पर गहरा शोक प्रकट किया | इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विष्णदेव सहनी,प्रखंड युवा अध्यक्ष सुनील यादव ,वशी आलम, अरूण यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे |

0 Response to "भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर राजद की बैठक    "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4