-->
शासन के निचले स्तर पर भ्रष्टाचार और बिचैलियों की भूमिका होगी खत्मः मुख्यमंत्री

शासन के निचले स्तर पर भ्रष्टाचार और बिचैलियों की भूमिका होगी खत्मः मुख्यमंत्री

रांची, संवाददाता।

लातेहार के सरयू गांव में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- उग्रवादी करें समर्पण , नहीं तो ढूंढ कर मारेंगे

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार एवं बिचैलियों की भूमिका को खत्म करके लिये ग्राम स्वराज के सपने का साकार किया जा सकता है। इसके लिये सरकार ने पंचायत स्वयं सेवकों की जवाबदेही सुनिष्चित करते हुए सभी पंचायत सचिवालयों में नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को  प्रमाण पत्र तथा अन्य सेवाओं के लिये प्रखंड के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिये पंचायत  स्वयं सेवकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि प्रत्येक ग्रामीण के घरों तक प्रमाण पत्र सौंपे। वे आज लातेहार जिला के सरयू गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री दास ने कहा कि झारखण्ड के विकास की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए 16 हजार गांव के युवा पंचायत स्वयं सेवक के रूप में कार्य कर रहें हैं। ग्रामीणों को जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के लिये प्रखंड कार्यालय नहीं जाना होगा उन्हें सभी प्रमाणपत्र उनके घर पर उपलब्ध होगा। पंचायत स्वयं सेवक इस कार्य मे ग्रामीणों की मदद करेंगे। ग्रामीण भी इस कार्य मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक प्रमाण पत्र के अलावे गांव के युवक युवतियों का चयन कौशल प्रशिक्षण हेतु करेंगे। सरकार की योजना हर पंचायत से 100 युवक युवती के हुनर को प्रशिक्षण देना और रोजगार प्रदान करने की है। पंचायत स्वयं सेवकों को सहयोग प्रदान करने हेतु पंचायत स्वशासन परिषद का गठन किया गया है जो पंचायत स्वयं सेवकों के कार्यों की निगरानी करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सहयोग से विकास संभव है। इस सोच के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है। सरयू, गारू जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में उग्रवाद पनपा। युवकों को व्यवस्था बदलने की बात कह बंदूक थमा दी गई, लेकिन बंदूक से व्यवस्था नहीं बदलती, व्यवस्था लोकतांत्रिक पद्धति से बदलती है। व्यवस्था जनसहयोग से होने वाले विकास से बदलती है। उन्होंने सरयू की जनता को बधाई दी और कहा कि  सरयू की जनता ने विकास का दामन थामा और सरयू को उग्रवाद मुक्त कर दिया। श्री दास ने अपील करते हुए कहा कि अब बचे हुए उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति से जुड़कर मुख्यधारा में लौटें  अन्यथा पुलिस उन्हें ढूंढ कर समाप्त कर देगी। श्री दास ने बताया कि उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार कड़ा रुख अपनायेगी। 2017 तक झारखण्ड को उग्रवाद मुक्त राज्य घोषित करने का लक्ष्य तय किया गया है। नक्सल प्रभावित प्रखंडों में राज्य सरकार 500 सहायक पुलिस को नियुक्त करेगी* जिसमें स्थानीय युवक युवतियों को अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेतरहाट-सरयू-लातेहार को जोड़ने वाले पथ के निर्माण के लिए सरकार ने 61 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है, बरसात के बाद पथ निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।
चतरा के सांसद श्री सुनील कुमार सिंह ने केन्द्र तथा राज्य की विकास योजनाओं को प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के लिये तथा लोगों के समग्र विकास की दिशा में काम किये जा रहे हैं। पंचायतें सशक्त होंगी तो रोजगार की संभावनाओं को बल मिलेगा साथ ही आर्थिक तरक्की के नये द्वार खुलेंगे।
मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि सरयू गांव ने बहुत कठिन समय देखा है। उग्रवाद प्रभावित सरयू गांव के जनजीवन को उग्रवाद ने प्रभावित किया। लेकिन यहां के लोगों ने विकास को चुना और उग्रवाद को समाप्त दिया। आज हम जिस प्रांगण में हैं वहां कभी दुर्दांत उग्रवादी प्रशिक्षण शिविर संचालित करते थे। आप सब ग्रामीण संकल्प लें कि अब सरयू में उग्रवाद को पनपने नही देंगे अपने और अपने बच्चों के लिए विकास को चुनेंगे। राज्य सरकार झारखण्ड के 32 हजार गांव के आधारभूत संरचना, जीविकोपार्जन और सामाजिक जीवन स्तर को ऊंचा करने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार का मानना है कि राज्य के 32 हजार गांव झारखण्ड के विकास की कुंजी है। मुख्यसचिव ने बताया कि राज्य के 29 हजार गांव में से 416 गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है जिसे मार्च 2018 तक बिजली से आच्छादित कर दिया जायेगा। लातेहार के ग्रामीण इलाकों में 80 करोड़ की लागत से 11 पंचायत के 50 से ज्यादा सड़क का निर्माण होगा। शुद्ध पेयजल के लिये पूरे झारखंड में 5 हजार करोड की लागत से योजना को फलीभूत किया जायेगा। लातेहार में संचालित 308 सखी मंडल को बैंक से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव श्री अमित खरे ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरयू गांव का चयन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह गांव विकास की दौड़ में काफी पिछड़ा है। चाईबासा में भी हमने सबसे पिछड़े गांव से शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ऐसे सभी गावं का विकास समतुल्य रूप से करना है जो विकास की राह में पिछड़ गये हैं।
मुख्यमंत्री उच्च विद्यालय सरयू के मैट्रिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, नव नियुक्त कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायती राज और 26 स्थानीय ग्रामीणों को वन पट्टा सौंपा। कार्यक्रम से बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री ने सरयू स्थित सीआरपीएफ कैम्प में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने सोनुवा डैम तथा हेरहंज प्रखंड भवन के निर्माण की नींव भी रखी। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान, सखी मंडल, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था।
कार्यक्रम में चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, मनिका विधायक श्री हरिकृष्ण सिंह, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त श्री अमित खरे, सचिव उद्योग विभाग श्री सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव पंचायती राज विभाग श्री विनय कुमार चौबे सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।

0 Response to "शासन के निचले स्तर पर भ्रष्टाचार और बिचैलियों की भूमिका होगी खत्मः मुख्यमंत्री"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4