-->
पति का मोबाइल तोड़ा और बन गई  नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर

पति का मोबाइल तोड़ा और बन गई नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर

धनबाद, संवाददाता।

धनबाद नगर निगम से शोचलाय बनाने के मिले पैसे से राजेश महतो नामक व्यक्ति ने खरीद लिया स्मार्ट फोन ,फिर क्या जैसे ही पता चला राजेश की पत्नी को मोबाइल लेकर तोड़ दिया और अपने पति को खाना पीना भी बन्द कर दिया,राजेश महतो ने फिर कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराया।जैसे ही धनबाद नगर निगम को ये जानकारी मिला कि ऐसा वाक्य हुआ है निगम ने राजेश की पत्नी लक्ष्मी से मिलने गया और कहा ऐसी सोच रखने वाली महिला को सलाम है और निगम ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर लक्ष्मी देवी को-15 अगस्त को लक्ष्मी को सम्मानित करने का निर्णय लिया -
धनबाद को 2 अक्टूबर 2017 तक ओडीएफ घोषित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

0 Response to "पति का मोबाइल तोड़ा और बन गई नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4