
स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ ने किया हाई अलर्ट,ट्रेनों में की गई जांच
स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ ने किया हाई अलर्ट,ट्रेनों में की गई जांच
हुसैनाबाद/ पलामू, संवाददाता।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड डेहरी आंनसोन रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं फिस्फोटक पदार्थ और संदिग्ध व्यक्तियों के प्रति रेलवे सुरक्षा बल जपला पोस्ट (आरपीएफ) के जवानों ने आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के बीच जांच की गई। और यात्रियों को इसके प्रति जागरूक किया गया।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों और पुलिस जवानों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूकता पर बल देते हुए लावारिस बैग,थैला जैसे सामान मिलने पर यात्रियों को भी सावधान करते हुए किसी भी परिस्थितियों में रेलवे टाल फ्री नंबर -182 का उपयोग करने को कहा गया है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि स्टेशन या ट्रेन में सफर करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान किसी भी हाल में न लें। वहीं चलती ट्रेन में नहीं उतरने, वैक्यूम नहीं काटने की बात कह कर कानूनन अपराध बताया। बिना कारण के ऐसा कदम नहीं उठाए। वाजिब कारण होने पर वह भी रेलवे कर्मियों या सुरक्षा बलों से बात करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना टिकट के यात्रा नहीं करने की अपील की है। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक के अलावा सहायक अवर निरीक्षक आरपी सिंह, बीके तिवारी पुलिस जवान अनोज कुमार के अलावे कई आरपीएफ जवान शामिल थे।
-
रेलवे संपत्ति को बचाना यात्रियों की जिम्मेदारी
हुसैनाबाद। जपला रेलवे पोस्ट के प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रेलवे संपत्ति को बचाना आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। वैसे लोगों को पकड़े जाने पर रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यात्री सेवा और विकास के लिए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस काफी तत्पर है। किसी भी तरह असुरक्षित महशूस करने पर तुरंत मदद मांगे। रेलवे के सुरक्षाकर्मी यात्रियों की सुरक्षा के लिए है। दूसरे यात्रियों को भी मौका मिलने पर सफर में जागरूक करें। एक दूसरे को अभियान से जोड़ने पर ही रेलवे के उदेश्य की पूर्ति होगी।
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ ने किया हाई अलर्ट,ट्रेनों में की गई जांच"
एक टिप्पणी भेजें