-->
छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार

गाज़ियाबाद, संवाददाता।

मुरादनगर थानाक्षेत्र के रावली रोड मार्ग से सटीक ग्राम सहजादपुर रोड पर एक गांववासी छात्रा के साथ कुछ मनचले युवको द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।
   आप को बता दे कि रावली रोड मार्ग से सटीक ग्राम सहजादपुर रोड द्वारा ग्राम सहजादपुर, डिढ़ोली आदि गांववासी छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूल/काॅलीज आते-जाते है तथा गौरतलब यह है कि ग्राम सहजादपुर निवासी युवती का आरोप है कि "कुछ युवकों ने उपरोक्त के साथ ग्राम सहजादपुर रोड मार्ग पर छेड़खानी कि है। युवती ने अपने परिवार के सदस्य द्वारा चार लोगो के विरुद्ध थाने मे तहरीर दिलाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो कि तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने तत्काल कानूनी कार्यवाही कर उपरोक्तो मे से एक आरोपी कैश पुत्र रूस्तम निवासी मलिक नगर मुरादनगर व दूसरा आरोपी फिरोज पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कच्ची सराय कस्बा मुरादनगर को गिरफ़्तार किया है तथा पुलिस ने उपरोक्तो को युवती द्वारा पंजीकृत मुकदमे मे जेल भेज दिया है।

0 Response to "छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4