-->
शराब ज्यादा कीमती है या फिर जिंदगी

शराब ज्यादा कीमती है या फिर जिंदगी


शराब के नशे में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटी पैर, हालत काफी नाजुक

महाराजपुर, संवाददाता।

साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के महाराजपुर स्टेशन परिसर के बगल में दारु बेचने के कारण आज इतनी बड़ी दुर्घटना अंजाम हो गया।
संवाद सूत्र के अनुसार स्टेशन से महज 20-30 मीटर की दूरी पर देशी महुआ दारु बेचा जाता है। सुकू साह नाम का यह शख्स जो  महाराजपुर का निवासी है। जिसका एक्सीडेंट हुआ है।आज वह भी बैठकर के वही दारू पी रहा था, ट्रेन खुलने के क्रम में वह ट्रेन पकड़ना चाहा जिसके कारण उसका पैर फिसल गया और दोनों पैर बुरी तरह कट गई, समाचार लगाने तक उसकी हालात काफी नाजुक थी।शराब के कारण ही यह दुर्घटना घाटी। सूत्रों के अनुसार यहां की ग्रामीण ने कई बार शराबबंदी को लेकर मोर्चा निकाला लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर आज तक नहीं गया।वही दारु पीने के कारण इस क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई बड़ी घटना घटित होती रहती है। वहां के ग्रामीणों का कहना है की स्टेशन के आस पास जो भी दारू बेचने के लिए आते हैं उसको बंद किया जाए।

0 Response to "शराब ज्यादा कीमती है या फिर जिंदगी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4