-->
रंगदारी नहीं देने पर गुमटी में लगाई आग

रंगदारी नहीं देने पर गुमटी में लगाई आग

जरमुंडी, संवाददाता।

जरमुंडी थाना क्षेत्र के झनकपुर पंचायत अंतर्गत पालोजोरी गांव में रंगदारी नहीं देने पर बीती रात एक गरीब की गुमटी में उपद्रवियों ने आग लगा दी। घटना के संबंध में पीड़ित सहदेव राय पिता महावीर राय ने जरमुंडी थाना में आवेदन देकर आरोपित पर कार्रवाई करने की मांग की है। पंडित सहदेव राय ने बताया कि मैं गरीब आदमी हूं और बीते दिन मैं घर से जरमुंडी जाने के लिए निकला था कि रास्ते में ग्राम भोरण्डीहा  पंचायत झनकपुर थाना जरमुंडी के नेवानी राय पिता जगन्नाथ राय ने हाथ से रुकने का इशारा किया। मैं रुक गया तो उसने कहा कि 40 रुपया देना होगा। मैंने रुपया नहीं दिया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया। उसके बाद आरोपी रात के 10:30 बजे मेरे घर पर आकर दरवाजे में धक्का देने लगा और कहने लगा बाहर निकलो तुम्हें जान से मार देंगे। मैं डर गया और दरवाजा नहीं खोला कुछ देर बाद मुझे लगा कि वह चला गया है तब मैंने दरवाजा खोला तो देखा मेरा गुमटी धू धू कर जल रहा था और आरोपी के अलावे दो लोग और थे जो भाग गये।आरोपी केअलावा अन्य लोगों को मैं नहीं पहचान सका। मेरी गुमटी जल जाने से उस में रखे करीब 50 हजार का सामान जल गया और मेरी रोजी रोटी बर्बाद हो गई।

0 Response to "रंगदारी नहीं देने पर गुमटी में लगाई आग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4