
सीएम के हाथों की कठपुतली बना पुलिस प्रशासन,सतपाल सती
शिमला, संवाददाता।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने धर्मशाला में गद्दी समुदाय के लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक तानाशाह सीएम के हाथों की कठपुतली बन चुके पुलिस प्रशासन ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है। चंद वोटों की खातिर प्रदेश में क्षेत्रवाद और जातिवाद का गंदा खेल, खेल रहे सीएम को अब यह भली भांति समझ लेना होगा कि निरीह और निहत्थे लोगों पर सुनियोजित ढंग से किया गया यह प्रहार उनकी भ्रष्ट और तानाशाही सरकार के कॉफिन की अंतिम कील साबित होगा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार पहले तो माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही थी, पर अब स्वयं ही गुंडागर्दी पर उतर आई है। लोकतांत्रिक अधिकारों को प्रदेश में जिस तरह कुचला जा रहा है, वह निहायत शर्मनाक है।
बीजेपी अगर करती है प्रदर्शन तो बनाए जाते हैं केस
बीजेपी अगर प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, माफियाराज व कुशासन को लेकर प्रदर्शन करती हैं तो उनके खिलाफ केस बनाए जाते हैं और अगर कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम का पुतला फूंकते हैं तो उनके खिलाफ केस भी नहीं बनता। सीएम वीरभद्र सिंह ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लोकतंत्र को बंधक बनाकर रख दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सीएम अपने बयानों से प्रदेश में जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। मंडी में ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी और अब गद्दी समुदाय के खिलाफ भद्दे बयान उनकी इसी रणनीति का हिस्सा है। पर प्रदेश की जनता उनके इस घृणित सोच को भली भांति समझ चुकी है और इस सरकार के अंत के साथ ही उनके इस खेल का भी अंत हो जाएगा।
0 Response to "सीएम के हाथों की कठपुतली बना पुलिस प्रशासन,सतपाल सती"
एक टिप्पणी भेजें