-->
गांव से शुरू की थी शिक्षा, अब BHU के बच्चों को करेंगे शिक्षित

गांव से शुरू की थी शिक्षा, अब BHU के बच्चों को करेंगे शिक्षित

गांव से शुरू की थी शिक्षा, अब BHU के बच्चों को करेंगे शिक्षित

मधुपुर, संवाददाता।

वो कहते है ना, लाख बाधाएं भी किसी की लगन, हौसले और जुनून को रोक नहीं सकतीं। 
अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो आपको  अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई चाह कर भी नहीं रोक सकता । मधुपुर से सटे गांव सुगगपहाडी के रहने वाले राकेश रंजन ने इसे साबित कर दिखाया राकेश ने अपनी पढ़ाई गांव की स्कूल से शुरू की और अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत आज वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सांख्यकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चुने गए । डॉ राकेश रंजन ने अपनी उच्च शिक्षा भी BHU से ग्रहण की । BHU से ही उन्होंने स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट तथा नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर पीएचडी भी किया । इस दौरान उन्होंने कई प्रतियोगिता परीक्षा भी पास की लेकिन उन्होंने अपने ज्ञान से दूसरों को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का रास्ता चुना ।
डॉ राकेश के पिता उमेश प्रसाद राय केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तथा मां गृहणी है । छोटा बेटा डी वी सी में बतौर कार्यपालक अभियंता पदस्थ है ।
एक मध्यम वर्ग के परिवार से निकलकर डॉ राकेश रंजन ने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि अपने परिवार अपने गांव और अपने समाज का नाम भी रोशन किया ।
शायद इसलिए कहते है कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

0 Response to "गांव से शुरू की थी शिक्षा, अब BHU के बच्चों को करेंगे शिक्षित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4