-->
 एसिड अटैक देती है संदेश

एसिड अटैक देती है संदेश

फ़िल्म एसिड अटैक देती है संदेश       
        

तेजाब कांड के उपर एक दो फिल्में बन चुकी हैं लेकिन एसिड अटैक जो कि शाॅर्ट मूवी है जो लगभग सात मिनट से कुछ कम की है। जो एक संदेश दिखाई देती है। अनुराग की एक्टिंग वाकई कमाल की है। प्यार मे नाकाम अनुराग किसी लडकी पर तेजाब फैंकने उसके घर जा रहा होता है लेकिन उसको उसका दोस्त अमर अच्छी तरह से समझाकर ऐसा कृत्य करने से रोक देता है। ये फिल्म मुंबई के मेरीन ड्राईव की सडकों पर कार मे फिल्माई गयी है। इस फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुशील शर्मा हैं। अजय इस फिल्म मे कार चालक के रोल मे है। यू टयूब पर आप इस शार्ट फिल्म का आनंद ले सकते हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म मे जो अनुराग के दोस्त बने हैं अमर चौधरी वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के रहने वाले हैं जो आगामी 18 अक्टूबर को बुढाना आयेंगे और अपने मित्र व परिवार के साथ दीपावली मनायेंगे। श्री चौधरी इससे पूर्व जिम्मी शेरगिल की फिल्म युवा व शिवाजी साटम के टीवी सीरियल सी आई डी मे भी भूमिका निभा चुके हैं।

0 Response to " एसिड अटैक देती है संदेश"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4