-->
महात्मा गाँधी सप्ताह का हुआ सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी में धूम धाम समापन

महात्मा गाँधी सप्ताह का हुआ सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी में धूम धाम समापन

बगहा, संवाददाता, विजय कुमार

महात्मा गाँधी सप्ताह का हुआ सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी में धूम धाम समापन

आज महात्मा गाँधी सप्ताह का समापन महात्मा गाँधी की जय, स्वस्थ रहेंगे,दुसरो को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

इन्ही नारों के साथ पठखौली स्थित 'सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी' में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। पिछले एक सप्ताह से गाँधी जी के जीवनदर्शन पर चर्चा हुई। स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए दूसरे को भी प्रेरित करने के लिए जोर देने की बात कही गयी।विद्यालय के बच्चों द्वारा झांकिया निकाली गयी और गाँधी जी के सन्देश को याद  कराया गया व 'वृक्ष न काटे,गन्दगी न फैलाए,हिंसा रोके,अहिंसा  को बढ़ावा दे। सत्य का अनुशरण करे। इन सभी चीजों पर बच्चों ने मुख्य रूप से जोर दिया। कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य निप्पू कुमार पाठक ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम को "रघुपति राघव राजाराम पतिपवान सीताराम" से शुरू किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रघुवंशमणि पाठक,रसेन्द्र प्रसाद, मिथलेश पांडेय,वाजिद अली, विनीता गुप्ता, गिरिजेश पाठक, सोनम गुप्ता, सुमन गुप्ता, बलिराम सिंह,रितेश गुप्ता,शाहिस्ता खातून,और अन्य स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

0 Response to "महात्मा गाँधी सप्ताह का हुआ सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी में धूम धाम समापन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4