
मायावती भगवान श्री राम की विरोधी हैं :नरेन्द्र तिवारी
शनिवार, 21 अक्टूबर 2017
Comment
मायावती भगवान श्री राम की विरोधी हैं :नरेन्द्र तिवारी
इलाहाबाद, संवाददाता।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि ब.स.पा. की राष्ट्रीय चेयरमैन सुश्री मायावती भगवान श्री राम की विरोधी हैं
इलाहाबाद साउथ विधान सभा इलाके की दलित बस्तियों का दौरा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या में रामायण संग्रहालय रामलीला थीम पार्क बनाना भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना हैं भगवान श्री राम की स्मृतियों को हिफाजित करने की जरूरत हैं भगवान श्री राम सांस्कृतिक चेतना प्रतीक हैं इसलिए मायावती भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति न करें. जनता अब उनके बहकावें में नहीं आने वाली हैं.
0 Response to "मायावती भगवान श्री राम की विरोधी हैं :नरेन्द्र तिवारी "
एक टिप्पणी भेजें