-->
फिल्म वीरात वीर मराठा के मुख्य खलनायक विक्टर राघव  ने की फैजुद्दीन सिद्दीकी से उनके आवास पर मुलाकात

फिल्म वीरात वीर मराठा के मुख्य खलनायक विक्टर राघव  ने की फैजुद्दीन सिद्दीकी से उनके आवास पर मुलाकात

फिल्म वीरात वीर मराठा के मुख्य खलनायक विक्टर राघव  ने की फैजुद्दीन सिद्दीकी से उनके आवास पर मुलाकात

         बुढाना,संवाददाता विनय पाण्डेय।

शनिवार की सायं अखिल इंडिया (हिंदी समाचार पत्र) के कार्यकारी संपादक नसीम कुरैशी के बुलावे पर बुढाना आये बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्म वीरात वीर मराठा के मुख्य खलनायक विक्टर राघव ने मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की। गौरतलब है कि विक्टर राघव इस फिल्म से चर्चाओं मे आये हैं। अब उनकी एक शार्ट फिल्म द चेयर आ रही है जो गोवा फेस्टिवल के लिये चुनी गई है। इस फिल्म का ट्रेलर विगत माह रिलीज हुआ था। इससे पहले विक्टर राघव टेलीविजन सीरियल कसम के अलावा दूसरे सीरियल प्रतिकार मे इंस्पेक्टर की भूमिका मे दिखाई दे चुके हैं। उन्होनें एलबम ये तेरी बेवफाई मे भी नायक के रूप मे भूमिका की है। इसके अलावा श्री राघव अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर एक फिल्म बनाने के लिये जल्दी ही मुंबई जाकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलेंगे जिसके लिये उन्होनें आज उनके मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की तब श्री सिद्दीकी द्वारा श्री राघव को अपने भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलाने का आश्वासन दिया गया जिसको लेकर श्री राघव संतुष्ट नजर आये। उधर ये पता चलने पर की फैजुद्दीन सिद्दीकी बुढाना मे नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे तो इस बारे मे अभिनेता श्री राघव का कहना था कि वे फैजुद्दीन सिद्दीकी को तन मन धन से चुनाव लडायेंगे और फिल्म वीरात वीर मराठा की मुख्य हीरोईन तनवी किशोर के साथ बुढाना मे जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांगेंगे। श्री राघव ने फैजुद्दीन सिद्दीकी को मुंबई आने का न्योता दिया जिस पर उन्होनें जल्दी ही श्री राघव को मुंबई आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर फिल्म के सह प्रोड्यूसर विनीत शर्मा, जहीर कुरैशी, राशिद पंवार व सलीम गुड्डू आदि उपस्थित थे। वहीं जहीर कुरैशी के आवास पर अभिनेता विक्टर राघव के साथ उनके प्रशंसकों ने सैल्फी ली और फोटो भी खिंचवाये। यहां पर प्रशंसकों ने फिल्म वीरात वीर मराठा का ट्रेलर देखा और फिल्म मे बाबर बने अभिनेता विक्टर राघव के अभिनय की बहुत ही तारीफ़ की।

0 Response to "फिल्म वीरात वीर मराठा के मुख्य खलनायक विक्टर राघव  ने की फैजुद्दीन सिद्दीकी से उनके आवास पर मुलाकात"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4