
एक दिन में जहरीली हो गई लखनऊ की हवा
लखनऊ, संवाददाता।
एक दिन में जहरीली हो गई लखनऊ की हवा
पटाखों के प्रदूषण ने एक दिन में ही लखनऊ की हवा को जहरीला बना दिया। दीवाली की खुशी में लोगों ने रात भर इतने पटाखे छुड़ाए कि लखनऊ का एयर इंडेक्स 167 तक पहुंच गया जो वैज्ञानिकों की नजर में बहुत ही खराब माना जाता है। गुरुवार को एयर इंडेक्स 43 रिकार्ड किया गया था।
आखिर जिसका डर था वही हुआ, 4 करोड़ रुपए के पटाखों ने शहर की फिजा एक दिन में ही खराब कर दी। प्रदूषण विभाग की ओर से गोमतीनगर समेत कई इलाकों में एयर इंडेक्स नापने के लिए मीटर लगाए गए हैं।
गोमतीनगर के फन मॉल के पास लगे मीटर में गुरुवार तक शहर का एयर इंडेक्स 43 बता रहा था, जिसका मतलब था कि शहर की हवा साफ है लेकिन महज कुछ घंटों में ही पटाखों के प्रदूषण ने शहर की हवा को बिगाड़ दिया। एयर इंडेक्स पांच गुना बढ़कर 143 तक पहुंच गया जो बहुत ही घातक माना जाता है। इसमें शहर में सबसे जहरीली हवा गोमतीनगर, चौक और इंदिरानगर में पाई गई। हालांकि केन्द्रीय प्रदूषण विभाग दो दिन बाद दीवाली पर हुए प्रदूषण पर विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगा।
0 Response to "एक दिन में जहरीली हो गई लखनऊ की हवा"
एक टिप्पणी भेजें