-->
राजबाला वर्मा लड़ेंगी चुनाव, पलामू लोकसभा या कांके विधानसभा से आजमाएंगी भाग्य

राजबाला वर्मा लड़ेंगी चुनाव, पलामू लोकसभा या कांके विधानसभा से आजमाएंगी भाग्य

राजबाला वर्मा लड़ेंगी चुनाव, पलामू लोकसभा या कांके विधानसभा से आजमाएंगी भाग्य

रांची, संवाददाता। 

झारखण्ड की चर्चित मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अपने पति जे.बी.तुबिद की ही तरह चुनावी राजनीती में भाग्य आजमा सकती है .ऐसी चर्चा है की राजबाला वर्मा पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी . राजबाला वर्मा २८ फ़रवरी २०१८ को सेवानिवृत होने वाली है..सेवानिवृत होने के बाद वह अपना राजनैतिक कैरिअर की शुरुआत करेंगी .पलामू में चुनाव लड़ने के लिए पलामू का दौरा कर रही है.. राजबाला वर्मा पलामू का दौरा लगातार कर रही है .पलामू संसदीय क्षेत्र में आयोजित सरकारी कार्यकर्म में अनिवार्य रूप से मौजूद हो रही है .राजबाला वर्मा के राजनायिक सम्बन्ध बीजेपी के आलानेताओ से काफी ही बेहतर है.ऐसे में बीजेपी २०१९ के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुत से सांसदों और विधायको का टिकट काटने वाली है. इसमें पलामू के सांसद बी .डी राम का नाम भी शामिल है. बी .डी राम पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के करीबियों में से एक है. अर्जुन मुंडा की ही तरह मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी के अंदर अपनी राजनीती मजबूत कर रहे है..इसलिए राजबाला वर्मा को पलामू से संसद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार करा रहे है .राजबाला वर्मा राजनेताओ के काफी करीब रही है.राजबाला वर्मा को कुशल प्रशासक माना जाता है..राजबाला वर्मा कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद की काफी चहेती अधिकारिओ में से एक थी.रघुवर सरकार में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बेहद ही प्रभावी भूमिका में है..राजबाला वर्मा २८ फ़रवरी २०१८ को सेवानिवृत होने वाली है. सेवानिवृति के बाद राजबाला वर्मा को केंद्र सरकार में किसी महत्वपूर्ण पद पर मौका मिल सकता है. हल के दिनों में बीजेपी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के समय राजबाला वर्मा बेहद ही सक्रिय थी. हाल ही में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन को इसकी भनक लग गयी है इसी कारण हेमंत सोरेन राजबाला वर्मा के विरुद्ध कई आरोप लगाये है इसे राजनीतीक रूप से भी देखा जा सकता है .राजबाला वर्मा बीजेपी के दिल्ली दरबार में भी काफी सक्रिय हो गयी है..राजबाला वर्मा की छवि भी काफी अच्छी है जिसका लाभ राजबाला वर्मा को चुनावी राजनीती में मिल सकता है..राजबाला वर्मा जल्द ही केंद्र सरकार के टीम में शामिल होकर २०१९ की बीजेपी की टीम की रणनीति का भी हिस्सा बनेगी..राजबाला वर्मा के लिए बीजेपी के नेताओ ने प्लान बी भी तैयार करके रखा है ..पलामू की राजनीती में फिट नहीं होने पर बीजेपी राजबाला वर्मा को रांची जिले की कांके सीट से विधानसभा का चुनाव लडवा सकती है ..लेकिन सूत्रों के अनुसार राजबाला वर्मा भी पलामू सीट से ही चुनावी राजनीती में भाग्य अजमाना चाह रही है..गौरतलब है की रघुवर सरकार में पलामू के इलाके में विकास कार्यों में अधिक ध्यान दे रही है और इसका कारन है राजबाला वर्मा ..राजबाला वर्मा अधिक से अधिक योजनाओ को पलामू के इलाके में आवंटित करवा रही है..पलामू के इलाके से आने वाले राजनेताओ के कार्यों को लेकर राजबाला वर्मा काफी सक्रिय भी रहती है..

0 Response to "राजबाला वर्मा लड़ेंगी चुनाव, पलामू लोकसभा या कांके विधानसभा से आजमाएंगी भाग्य"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4