-->
महात्मा गांधी को चौथी गोली किसने मारा केन्द्र  सरकार से शीघ्र खुलासा किये जाने की वैश्य समाज ने किया मांग

महात्मा गांधी को चौथी गोली किसने मारा केन्द्र  सरकार से शीघ्र खुलासा किये जाने की वैश्य समाज ने किया मांग

महात्मा गांधी को चौथी गोली किसने मारा केन्द्र  सरकार से शीघ्र खुलासा किये जाने की वैश्य समाज ने किया मांग

उत्तरप्रदेश, संवाददाता, विग्या पाण्डेय

आज धर्मशाला चौक राबर्ट्सगंज सोनभद्र पर वैश्य समाज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी के नेत्तृत्व में कार्यकर्ताओ ने आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को निहत्थे प्रार्थना के समय  30 जनवरी 1948 को हत्यारें नाथूराम गोड्से ने 03 गोली मार कर हत्या किया गया था जब की उनके शरीर से 04 गोली मिला था जिसके खुलासा हेतु सुप्रीम कोर्ट में याचिका विचाराधीन चल रहा है जिसमें चौथी गोली मारने वाले ब्यक्ति का नाम शीघ्र खुलासा करने और उनके विरुद्ध देश भर में चल रहे झूठे दुष्प्रचार को रोकने  केन्द्र सरकार से मांग किया गया जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ देश भर में उनके करोड़ो अनुयाईयो को पूर्ण रूप से इंसाफ मिल   सके । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेस केशरी और पसमांदा मुस्लिम समाज के विंध्याचल मण्डल प्रभारी मो. असलम राईन ने संयुक्त रूप से कहा की देश भर के ज्यादातर लोगों को यह मालूम नहीं था की उनको किसी अन्य ब्यक्ति ने भी चौथी गोली मारा था देश के राष्ट्रपिता की हत्या सुनियोजित तरीके से हुयी थी  जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और देश द्रोह हैं जिसका पूरी तरह से खुलासा होना चाहिए  इस मौके पर वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने कहा की आज सभी लोगों के सामने  सच सामने आ रहा है हो आज पुरे देश भर में काश्मीर समस्या में महात्मा गाँधी का हाथ होने का  दुष्प्रचार किया जा रहा हैं जो की सरासर झूठा हैं और देश की आजादी दिलाने में महात्मा गांधी को सभी जाति धर्मों (हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख , बौद्ध ) इत्त्यादि ने साथ दिया था इसी लिये वे देश का बटवारा नही चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से अंग्रेज अपने कूटनीति में सफल हो गये जिसके कारण हमसे अलग होकर पाकिस्तान देश बना और राजा हरी सिंह और पण्डित नेहरू द्वारा काश्मीर मामले को सयुंक्त राष्ट्र संघ में ले जाने की वजह से काश्मीर समस्या उत्पन्न हुआ जिसमें महात्मा गांधी से काश्मीर समस्या से कोई लेना देना नही था जिसकी वजह से पूरा देश आज घुसपैठ और आतंकवाद से परेशान हैं जिसका एक ही समाधान हैं पाकिस्तान सीमा पर दीवार बन जाये जिसके लिए संगठन कई वर्षों से केन्द्र सरकार से संघर्ष कर रहा हैं और वर्तमान समय में यह मामला प्रधानमन्त्री कार्यालय में लम्बित चल रहा हैं जिस पर देश की सुरक्षा जैसे मामले में  केंद्र लापरवाही युक्त रवैया विगत 03  वर्षों से अपना रहा हैं और महात्मा गांधी को चौथी गोली मारने वाले ब्यक्ति का नाम खुलासा होने की मांग वैश्य समाज द्वारा किया जा रहा हैं ।   इस मौके पर राजेस केसरी , मो. असलम राईन , पन्ना सोनी , आनंद जायसवाल ,  शिवलोचन केसरी , बच्चा अग्रहरी , सीराज ,  शीतल , विन्ध्याचल , सूरज इत्यादि मौजूद थे ।

0 Response to "महात्मा गांधी को चौथी गोली किसने मारा केन्द्र  सरकार से शीघ्र खुलासा किये जाने की वैश्य समाज ने किया मांग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4