
अभिनेता आदित्य पंचोली को मिली फिरौती और धमकी भरे कॉल्स
अभिनेता आदित्य पंचोली को मिली फिरौती और धमकी भरे कॉल्स
मुम्बई , संवाददाता।
अभिनेता आदित्य पंचोली ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 25 लाख रुपयों की फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल्स और मैसेज आने और जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत दी।
आदित्य पांचोली ने लिखित शिकायत में कहा है कि 18 अक्टूबर से उन्हें मुन्ना पुजारी नाम के व्यक्ति से धमकी भरे वसूली के काल और मैसेज आ रहे हैं कॉल करने वाला 25 लाख रूपए की मांग कर रहा है...लिखित शिकायत और पुलिस को दिए गए बयान में आदित्य पांचोली ने कहा कि वसूली के लिए आए मैसेज मे मुन्ना पुजारी नाम का व्यक्ति एक बैंक अकाउंट नंबर देता है मैसेज में गालियां देते हुए 25 लाख रूपए उसमें जमां करने के लिए कहता है पैसे न देने की पर जान से मारने की धमकी देता है।
वर्सोवा पुलिस थाने के मुताबिक उन्हें शक है कि काल करनेवाला शख़्श आदित्य पांचोली के पहचान का लगता है, मामले की छानबीन कर रहे हैं
0 Response to "अभिनेता आदित्य पंचोली को मिली फिरौती और धमकी भरे कॉल्स"
एक टिप्पणी भेजें