
चतुर्थ वार्षिक महासम्मेलन का हुआ आयोजन
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017
Comment
चतुर्थ वार्षिक महासम्मेलन का हुआ आयोजन
राजस्थान दशनाम गोस्वामी समाज मुम्बई में चतुर्थ वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन दिनांक ०८/१०/२०१७ को श्री श्री १००८ श्री महंत श्री महावीर पुरीजी महाराज आस पहाड़ दरबार एवं अनेक गण मान्य संतो के सानिध्य में संपन हुआ कार्यकर्म का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार दारा सम्मानित श्री मान ओमजी आचार्य फालना दारा किया गया जिसमें विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान से पधारे भजन गायक मदनपुरी गोस्वामी दारा भजनों की शानदार परस्तुतिया दी जिससे माहौल भक्तिमय बन गया कार्यक्रम में फालना से सकापुरीजी और पारसगिरीजी अर्टिया रमेशगीरी खीवसर एवम् अनेक गणमान्य संत मौजूद थे सभी पधारे हुए मेहमानों का अध्यक्ष छेलवनजी व उपाध्यक्ष देवपुरीजी दादाई व रतनपुरीजी कुरना दारा बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।
0 Response to "चतुर्थ वार्षिक महासम्मेलन का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें