
गौ तस्करी व गौ हत्या रोकने में जिला प्रशासन नाकाम- विकास बजरंगी
गौ तस्करी व गौ हत्या रोकने में जिला प्रशासन नाकाम- विकास बजरंगी
धनबाद, संवाददाता।
धनबाद जिला बजरंग दल के जिला सह संयोजक विकास बजरंगी ने बताया कि जोगता थाना अंतर्गत जोगिया पट्टी में मुस्तक़ीम कुरैशी के आवास में कई वर्षों से चल रहे चोरी छिपे अवैध बूचड़खाना को आखिर कर वहाँ के ग्रामीणों ने आज पकड़ लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीणों की सजगता का परिणाम हुआ कि कई वर्षों से संचालित इस अवैध बूचड़खाने को संचालित करने वाले परिवार को गौ मांस के साथ पुलिस के हलावे कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ कई वर्षों से ये बूचड़खाना चल रहा था जबकि स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी थी इसके बावजूद प्रशासन मौन बनी रही। झारखण्ड में गौ वंश हत्या निषेध है बावजूद इसके शहरी क्षेत्र में चल रहा ये बूचड़खाना जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। जिला प्रशासन गौ तस्करी और गौ हत्या रोकने में असफ़ल साबित हो रही है और हमारे गौ रक्षकों को गुण्डा कहती है । जबकि प्रशासन के नाक के नीचे गौ तस्करी और गौ हत्या हो रही है। हम राज्य सरकार से माँग करते है कि गौ वंश हत्या अधिनियम का सख्ती से पालन हो ।
0 Response to "गौ तस्करी व गौ हत्या रोकने में जिला प्रशासन नाकाम- विकास बजरंगी"
एक टिप्पणी भेजें