-->
अज्ञात चोरों ने दूकान का ताला तोड़ की लाखों की चोरी

अज्ञात चोरों ने दूकान का ताला तोड़ की लाखों की चोरी

अज्ञात चोरों ने दूकान का ताला तोड़ की लाखों की चोरी

नानपुर(सीतामढी), सवांददाता, विजय कुमार शर्मा

थाना क्षेत्र के जानीपुर गाँव के चन्द्रभूषण मिश्र ने खोपी स्थित अपने दूकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दूकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी की कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। दर्ज प्राथमिकी कहा गया हैं की बीती रात पूर्व की भाँति दूकान बंद अपने घर जानीपुर चला गया। जब सुबह आया तो दूकान का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो दूकान से दो बोरा चीनी, आठ पेटी गोपाला तेल, सात पेटी रिफाईन, चार पेटी अमेल दूध, 32 पीस हाॅरलिक्स, चार टीना तेल, दो बोरा चूरा, पांच बोरा कतरनी चावल, एक बोरा मसूर दाल, एक बोरा चना दाल व एक बोरा चना सहित लाखों की सम्पत्ती चोरों ने चोरी कर ली।

0 Response to "अज्ञात चोरों ने दूकान का ताला तोड़ की लाखों की चोरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4