
स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान के नारे हो रहे बेदम
स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान के नारे हो रहे बेदम
विजय कुमार शर्मा बगहा प, च, बिहार
बगहा रेलवे स्टेशन परिसर में अभी भी है विकास की कमी यात्रियों को झेलनी पड़ती है तकलीफे,एक तरफ जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दे रहे है दूसरी तरफ अगर बगहा रेलवे स्टेशन को देखा जाए तो वो इस शब्द से काफी दूर है यहाँ सफाई कर्मचारी तो है मगर सफाई नही है,स्टेशन परिसर में डस्टबीन नही होने के कारण लोगो ने यत्र-तत्र प्लास्टिक कूड़ा कचरा फेके हुए है साथ ही शौचालय की व्यवस्था में भी गड़बड़ी है शौचालय इतनी गंदी है कि लोगो को मजबूरन खुले में शौच करने जाने पड़ते है इसके साथ पेय जल की व्यवस्था में भी कमी है यात्रियों ने बताया कि स्टेशन परिसर में शुद्ध पीने का पानी भी उपलब्ध नही है लोगो ने बताया कि जो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फ़िल्टर वाटर की व्यवस्था की गई है वो हमेशा बंद रहती है साथ ही स्टेशन परिसर में कोई कैंटीन न होने के कारण लोगो को काफी परेशानी होती है रेल में विकाश के मामले को लीपपोत कर किनारे रख दिय जाते है जब कोई बड़े अधिकारी जांच में आते है तो विकास के कार्य मे तेजी दिखाई जाती और बाद में विकाश कार्य की गति धीमी हो जाती है अब जरूरी है कि इस विषय पर ध्यान दिया जाना चाहिये।
0 Response to "स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान के नारे हो रहे बेदम"
एक टिप्पणी भेजें