
बर्तन कारोबारी के यहां पुलिस ने छापेमारी करके अधिक संख्या में विदेशी शराब का बोतल किया बरामद
बर्तन कारोबारी के यहां पुलिस ने छापेमारी करके अधिक संख्या में विदेशी शराब का बोतल किया बरामद
विजय कुमार शर्मा प, च, बिहार
बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना के समीप एक बर्तन कारोबारी के यहां पुलिस ने छापेमारी करके अधिक संख्या में विदेशी शराब का बोतल बरामद किया है। बर्तन व्यवसाय के आड़ में चल रहे इस धंधा में पुलिस ने छापेमारी दौरान 537 बोतल शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मनीष कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थाना रोड में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भण्डारण होने पर छापेमारी की गयी.
इस दौरान बर्तन गोदाम में शराब पी रहे नगर के मिल बहुअरी गांव से बृजेश पटेल व चौरसिया नगर के कारोबारी रामशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तलाशी के क्रम में दुकान से 8 pm का 365 फ्रुटी विदेशी शराब, 375 एमएल रॉयल स्टेग का 47 बोतल, 125 बोतल रायल स्टेग का और 180 एमएल बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पु• स• अ• नि• प्रमोद कुमार के बयान पर बृजेश पटेल को शराबी तथा रामशंकर साह को कारोबारी के रूप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस छापेमारी में एसआई राजकिशोर सिंह एएसआई नवीन कुमार प्रमोद कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.
0 Response to "बर्तन कारोबारी के यहां पुलिस ने छापेमारी करके अधिक संख्या में विदेशी शराब का बोतल किया बरामद"
एक टिप्पणी भेजें