-->
मुख्यमंत्री ने की संथाल परगना में चलाये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने की संथाल परगना में चलाये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने की संथाल परगना में चलाये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

पाकुड, संवाददाताः-

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने संताल परगना के 2 पिछड़े जिले पाकुड़ एवं साहिबगंज के उपायुक्तों निदेष दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं रोजगार आदि के पैमानों का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार करें ताकि दोनों जिलों के लिए कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। वे आज संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत सभी 6 जिलों दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज एवं गोड्डा के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन,कृषि विभाग के पदाधिकारी इत्यादि के संथाल परगना में चलाये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा  कर रहे थे।
      मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने प्रमण्डल के सभी उपायुक्तों को यह निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी समर्पण भाव से कार्य करें। जनता की सेवा करें।सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठता से करें।

      मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा करें। जिले के उपायुक्त की यह जिम्मेवारी होगी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकान की गुणवत्ता बेहतर हो साथ ही लाभुकों को किसी तरह से बिचैलिया से परेशानी नहीं हो।  माननीय मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को मिलने वाले गैस कनेक्शन एवं चूल्हा के वितरण में विशेष सावधानी बरतने का निदेश दिया है। इस संबंध में सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं मार्केटिंग ऑफिसर के साथ लगातार समीक्षा करने का निदेश दिया है।इस वर्ष मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के सफल  क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों के सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाएं। प्रखंड समन्वयक पंचायत स्तर पर मॉनिटरिंग करेंगे और ग्रामीणों को स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।108 एंबुलेंस योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी उपायुक्त को निदेश दिया गया इस एंबुलेंस का व्यापक सर्वेक्षण कर सही स्थल पर खड़ा किया जाए  ताकि  ज्यादा से ज्यादा  लोगों को  इस योजना का लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ग्रामीणों का स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें ताकि संताल परगना में पलायन की समस्या पूरी तरह खत्म किया जा सके। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सुदूरवर्ती गांव के लोगों खासकर आदिवासी समुदाय एवं दलित समुदाय को आवश्यकतानुसार स्वरोजगार के विभिन्न माध्यमों से आर्थिक संपन्नता लाने की जानकारी दी जाएगी। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के माध्यम से आदिवासी ग्राम विकास समिति का गठन किया जाएगा और प्रत्येक गांव के 3 साल का विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा ताकि ग्रामीणों    की आवश्यकतानुसार योजनाओं का चयन किया जा सके। गांव के विकास के लिए बनाई जा रही योजनाओं के पैसा सीधे ग्राम समिति को ट्रांसफर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान, राजस्व संग्रहण, सोलर फार्मिंग, सामाजिक सुरक्षा, आदिम जनजाति के विकास की योजनाओं की भी समीक्षा की।
जिला कृषि पदाधिकारियों को यह निदेश दिया गया है कि वह गांव जाकर किसानों के साथ किसान चैपाल लगाकर किसानों को आधुनिक तकनीक की खेती की जानकारी दें। उन्होंने स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना इत्यादि की भी समीक्षा की।

0 Response to "मुख्यमंत्री ने की संथाल परगना में चलाये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4