
ज्योतिषाचार्य पं रिपुसूदन द्विवेदी ने कहा समय रहते अगर विकास कार्य हुआ होता तो शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता
ज्योतिषाचार्य पं रिपुसूदन द्विवेदी ने कहा समय रहते अगर विकास कार्य हुआ होता तो शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता
विजय कुमार शर्मा बगहा प, च,बिहार
लोजपा युवा जिलाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पं रिपुसूदन द्विवेदी ने रविवार चन्द्रपुर गांव मे भेट वार्ता के दौरान प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पतिलार मे आगमन को लेकर परसौनी फ़ार्म से लेकर रतवल तक रोड का काम हाई लेबल पर चल रहा था दिन रात चौतरवा चौंक से लेकर रतवल तक पानी दिया जाता था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कही रोड पर धुल देख न ले और परसौनी से चौतरवा एवं चौतरवा से रतवल तक रोड पर धुल दिखा तक नहीं लेकिन मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होते ही परसौनी से चौतरवा एवं चौतरवा से रतवल तक आम लोगों का चलना हराम हो गया है धुल से आज लोग मेन रोड छोड़ कर खेत कि रास्ता अपनाना सुरू कर दिए हैं आखिर ऐसा क्या हो गया कि रोड का धुल जो आज पानी बिना तरस रहा है आज वह पानी और प्रशासन कहा है वही श्री द्विवेदी ने बताया कि रतवल से धनहा तक कि रोड आनन-फानन में बनकर तैयार हो गया जिसका कारण रोड के दोनों तरफ रोड का टूटना सुरू हो गया जिस पर रिपैयर तो हुआ लेकिन वह भी रोड के दोनों तरफ रोड पर गढा बन गया है जिससे उस रोड पर गाड़ी चलाना कही मौत से खाली नहीं है उस रोड से गुजरने वाली गाड़ी चालक व गाड़ी पर बैठने वाले सुरक्षित धर पहुचेगे कि नही कुछ कहा नहीं जा सकता वही गन्ना लदी डबल ट्रैक्टर ट्राली के बारे मे पुछे जाने पर बताएं कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रोक लगाया गया जिस पर चौतरवा थाना द्वारा 20/11/2017 को पूर्ण रूप से रोक लगायी गयी लेकिन रात को कौन कहे दिन में भी डबल ट्रैक्टर ट्राली का परिचालन शुरू है आखिर क्या चौतरवा थाना मे प्रस्थिति आ गई की रोक नहीं किया गया बगहा के विकास के बारे मे पुछे जाने पर श्री द्विवेदी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला का विकास कार्य को धरातल पर उतारना नहीं चाहते है जदयू एवं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता और प्रशासन जिसका खमियाजा हम सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पतिलार मे हुए कार्यक्रम मे चपल जूता का चलना जो जनताओ का विरोध अस्पष्ट देखने को मिला उनहोंने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते अगर विकास कार्य हुआ होता तो सायद यह दिन देखने को नहीं मिलता वही बिहार मे सराब बंदी पूर्ण रूप से बंद होने के बावजूद बिहार मे सराब आखिर कहा से आता है जो सराब एवं शराबी पकडे जाते है मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं को बगहा पुलिस जिला मे धरातल पर उतारने कि अपील मुख्यमंत्री से कि मोके पर । दारोगा अंसारी। रोशन उपाध्याय। घुरइ कुशवाहा। सत्यनारायण दुबे। उमेश माली। हरि माली आदि रहे
0 Response to "ज्योतिषाचार्य पं रिपुसूदन द्विवेदी ने कहा समय रहते अगर विकास कार्य हुआ होता तो शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता"
एक टिप्पणी भेजें