
सरकार से कड़िया मुंडा का बड़ा सवाल, भाजपा नेताओं की हो रही है हत्या, दिसंबर में कैसे खत्म होगा नक्सलवाद?
सरकार से कड़िया मुंडा का बड़ा सवाल, भाजपा नेताओं की हो रही है हत्या, दिसंबर में कैसे खत्म होगा नक्सलवाद?
रांची, संवाददाता।
झारखंड में लगातार बढ़ती नक्सली घटनाओं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की नक्सलियों द्वारा की जा रही हत्या के बीच कड़िया मुंडा ने अपनी ही सरकार से बड़ा सवाल पूछा है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा है कि राज्य में भाजपा नेताओं की हत्या हो रही है. नक्सली हमले थम नहीं रहे हैं. ऐसे में दिसंबर, 2017 में राज्य से नक्सलवाद का खात्मा कैसे होगा?
पिछले दिनों खूंटी जिला के मुरहू ब्लॉक के एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष भैया राम मुंडा की पीएलएफआई उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. भैया राम को श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ने राज्य सरकार और राज्य की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये.
श्री मुंडा ने स्पेशल टास्क फोर्स के आईजी आरके धान, खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा और सीआरपीएफ के डीआईजी आरके रॉय की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा, ‘यह पहला मौका नहीं है, जब नक्सली घटनाएं हुई हैं. महज दो महीने में 4 भाजपा नेताओं की खूंटी में हत्या हो चुकी है. यह सरकार और सरकारी तंत्र की कार्यशैली को उजागर करता है.’
0 Response to "सरकार से कड़िया मुंडा का बड़ा सवाल, भाजपा नेताओं की हो रही है हत्या, दिसंबर में कैसे खत्म होगा नक्सलवाद?"
एक टिप्पणी भेजें