
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी, लगाई फटकार
सोमवार, 4 दिसंबर 2017
Comment
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी, लगाई फटकार
विजय कुमार शर्मा बगहा प, च, विहार
बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियो के मुआयना करने सायं पाँच बजे पहुचे बेतिया जिला पदाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बगहा घनश्याम मीणा को दिए कई जरूरी निर्देश ।राजकीयकृत हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतिलार को मॉडर्न विद्यालय की सूची में दर्ज करने का दिए विभागीय अधिकारी को निर्देश ।निर्माणाधीन बुनियादी विद्यालय पतिलार को आधा अधूरा देख भड़के डी यम ।ठीकेदार को फटकार लगते दिए चेतावनी , ससमय तैयार नही होने पर होगी जेल ।
0 Response to "मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी, लगाई फटकार "
एक टिप्पणी भेजें