
अपहरणकाण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मानवाधिकार द्वारा पुलिस से करवाई की मांग हुई शुरू
बुधवार, 17 जनवरी 2018
Comment
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बगहा पुलिस जिला के पठखौली ओपी में अपहरण का मामला को लेकर पटखवाली थानाध्यक्ष के पास अपहरण के मामले में FIR किया गया था जो FIR किया हैं उसी को उल्टा थानाध्यक्ष द्वारा दोषी ठहराया जा रहा हैं। थानाध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा हैं कि तुम ही लोगों अपहरण हुए को छुपा कर रखे हो इस मामले में मानव अधिकार युवा संगठन(भारत) द्वारा इस मालमे पर प्रतिकिया पूछने पर बगहा पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि सात दिन के अंदर जो भी इस्कूलड हैं उसकी गिरफ्तारी होगी। और जल्द से जल्द करवाई होगी। अगर करवाई नही होगा तो मानव अधिकार युवा संगठन(भारत) फिर सात दिन के अंदर हमसे मिले।
0 Response to "अपहरणकाण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मानवाधिकार द्वारा पुलिस से करवाई की मांग हुई शुरू "
एक टिप्पणी भेजें