
शराबबंदी पर जोर देते हुए राहगीरों को शराब के बदले पिलाया गया दूध
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018
Comment
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
बगहा :-प.च बगहा शहर के बगहा नव निर्माण मंच द्वारा बिहार में शराबबंदी को कारगर और मजबूत बनाने के लिए पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा नगर के नव निर्माण मंच ने गुरुवार को बगहा बाजार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने कैम्प लगाकर शराबंदी पर जोर दिया है। इस दौरान मंच के सदस्यों ने आते-जाते राहगीरों को शराब ना पीने और उसके बदले में दूध पीने की सलाह दी।बगहा नगर के थानाध्यक्ष मो. अयूब ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि शराब पीना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। अगर उसके बदले में दूध पिएं तो, वो आपके लिए बहुत फायदेमंद है। कार्यक्रम में जदयू संगठन के प्रदेश मंत्री भिष्म सहनी ने शामिल होकर सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया। मौके पर चन्दन मिश्र, दीपक शर्मा, रोहित यादव, मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "शराबबंदी पर जोर देते हुए राहगीरों को शराब के बदले पिलाया गया दूध"
एक टिप्पणी भेजें