
पीड़ित परिवार को नौरंगिया थानाध्यक्ष द्वारा अभद्र ब्यवहार एवं प्रताड़ित करने का मामला हुआ उजागर
पीड़ित परिवार को नौरंगिया थानाध्यक्ष द्वारा अभद्र ब्यवहार एवं प्रताड़ित करने का मामला हुआ उजागर
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बगहा पुलिस जिला के मानव अधिकार संगठन (भारत) प्रखंड अध्यक्ष बगहा दो में बाबुनन बीन स्वर्गीय शोभी बीन सा० जरलहिया पंचरुखा , थाना नौरंगिया प.चंपारण का निवासी ने अपने पुत्र जितेंद्र की दुघर्टना 18/12/2017 को स्कार्पियो से हुई जिसकी रजि० नं० BR-22-7860 हैं। जितेंद्र को ईलाज हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे तुरंत बेतिया M.J.K अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां घायल की इलाज के दौरान जितेंद्र बीन की मृत्यु हो गई। अपने मृतक पुत्र को लाश पोस्टमार्टम कराने के बाद घर ले आया। जैसे लाश घर पहुँची नौरंगिया थाना प्रभारी द्वारा एस. पी.ओ के माध्यम से खबर भेजवाया गया की लाश को ले जाकर फूंक दो। इसके क्रिया कर्म के लिए 25000/( पच्चीस हजार रुपया) दे रहा हूँ। मृतक का परिजन इनके बातों को मानकर कई घंटे तक पैसा मिलने का इंतजार किया, काफी इंतजार करने के बाद जब पैसे नही मिला और न ही कोई अधिकारी मिलने आए तो पूरे ग्रामींगों की सहमति से वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग जाम किया गया, इसके बाद वहां बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार बगहा दो,बीडीओ अशोक कुमार व पठखौली ओ पी प्रभारी सुभाष मुखिया आदि प्रभारी लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे ग्रामीणों के सामने पीड़ित परिवार को 400000/ (चार लाख रुपए) मुआवजा सरकार से दिलाने की बात की गई। कई दिनों तक इसका इंतजार किया न कोई मिलने आया और नही मृतक के परिजन को लाभ नहीं मिला फिर इस बात पता लगाने मृतक का परिजन जब नौरंगिया थाने में गया। तो थाना थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद द्वारा मृतक के परिजन को काफी गाली सुनने को मिली उन्होंने कहा अब यहाँ क्या करने आए हो गाड़ी मालिक तो अपनी गाड़ी का बेल करा लिया हैं, तुम्हें पैसा चाहिए , भाग जाओ यहां से यहां नाच करने आए हों,आज के बाद थाना में आ गया तो मादरचोद, तुम लोगो को बीस, बीस लाठी मारेंगे, तुम्हारा गांड काट लेंगे, भाग जाओं यहां से और जो लोग सड़क जाम किए थे उनसे जाकर पांच पांच सौ मांग लो और उसका क्रिया कर्म करो
पुलिस अधीक्षक से बगहा अरविंद कुमार गुप्ता से अपनी बातें को सुनाई कि उक्त विषय के संबंध में ध्यान देते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करकर मृतक के परिजन को उचित न्याय दिलाने की कृपा प्रदान करे।
0 Response to "पीड़ित परिवार को नौरंगिया थानाध्यक्ष द्वारा अभद्र ब्यवहार एवं प्रताड़ित करने का मामला हुआ उजागर "
एक टिप्पणी भेजें