
बबुई टोला खेल मैदान पर लगेगा 10 हाई मास्क लाईट । डे नाईट मैच का खिलाड़ी उठा सकेंगे लुत्फ।
शनिवार, 17 फ़रवरी 2018
Comment
बबुई टोला खेल मैदान पर लगेगा 10 हाई मास्क लाईट । डे नाईट मैच का खिलाड़ी उठा सकेंगे लुत्फ।
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
नगर परिषद बगहा अंतर्गत बाबू वई टोला फील्ड पर पटना के मशहूर इलेक्टिकल कम्पनी मास ग्रुप ऑफ कंपनीज के इंजीनियर ने किया सर्वे। खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल। सर्वे के समय भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज सिंह, हृदया दुबे, मदन सिंह, अंशु कुमार, विपिन सिंह (शिक्षक), पीयूष सिंह, टुनटुन पाण्डेय (वार्ड पार्षद), अमितेश पाठक, राजीव मिश्रा गोल्डेन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "बबुई टोला खेल मैदान पर लगेगा 10 हाई मास्क लाईट । डे नाईट मैच का खिलाड़ी उठा सकेंगे लुत्फ।"
एक टिप्पणी भेजें