
मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से
रविवार, 18 फ़रवरी 2018
Comment
पटना, विजय कुमार शर्मा
मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से होने वाली है और 19 फरवरी तक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मिलेगा। ऐसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड में कुछ दिनों पहले तक सुधार हुआ है, उनके लिए बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है। मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षाथियों के एडमिट कार्ड में बड़ी संख्या में गड़बड़ी थी। इन्हें सुधार के लिए दो दिन पहले तक बोर्ड की ओर से मौका दिया गया। ऐसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड में अभी सुधार किया गया, उनका संशोधित एडमिट कार्ड रविवार और सोमवार तक मिलेगा। संबंधित स्कूल प्रभारी 18 और 19 फरवरी को बोर्ड की साइट से इसे डानलोड कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा केन्द्र अंतिम समय में बदला गया है, उनका भी संशोधित एडमिट कार्ड मिलेगा।
0 Response to "मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से"
एक टिप्पणी भेजें