-->
पुलिस की वर्दी में आकर दिन दहाड़े  60 वर्षिय बृद्ध से 40 हजार रुपया लेकर ले उड़ा उचक्का

पुलिस की वर्दी में आकर दिन दहाड़े 60 वर्षिय बृद्ध से 40 हजार रुपया लेकर ले उड़ा उचक्का

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

वीडियो

बगहा पुलिश जिला के प्रखंड बगहा 2 के सुबाष नगर सावना संनु सहनी पिता स्वर्गीय भीमल सहनी थाना सेमरा जिला प,च,निवासी से पुलिस की वर्दी में आकर चकमा देकर 60 वर्षिय बृद्ध से 40 हजार रुपया लेकर उड़   गया घटना 27 जनवरी 2018  दिन के लगभग एक बजे की है संनु सहनी बगहा रेल्बे ढाला के पास भारतीय स्टेट बैंक  ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते मे बगहा रेलवे माल गोदाम के सामने मेन रोड पेट्रोल पम्प के समीप पुलिस वाला बृद्ध को रोककर बोला कि शराब पीकर आ रहा है बृद्ध सोच में डूब गए कि यह पुलिस वाला क्या कह रहा है और बोला कि कितना पैसा है तुम्हरे पास बृद्ध ब्यक्ति पुलिश वाला समझ सच बात बता दिया कि मैं बैंक से 40 हजार रुपया निकाल कर रहा हु फिर वह पुलिस  वाला  पैसा को बृद्ध का गमझा लेकर उसमें बांधते हुये अपने हाथ का सफाई कर बृद्ध के झोले में डाल गायब हो गया बृद्ध जब कुछ दूर आगे निकल कर अपने पैसे की झोली से तहकीकात किया तो पूरा पैसा गायब था।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4