-->
होली में हुड़दंग करने वालों पर गिरेगा गाज ,
शांति समिति की बैठक में दिया गया निर्देश

होली में हुड़दंग करने वालों पर गिरेगा गाज , शांति समिति की बैठक में दिया गया निर्देश

होली में हुड़दंग करने वालों पर गिरेगा गाज ,
शांति समिति की बैठक में दिया गया निर्देश

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

लौरिया।सामाजिक सौहार्द और भाईचारा का त्यौहार होली में हुड़दंग करने वाले तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अशांति फैलाने वालों को खैर नही होगी।चिन्हित कर जेल भेज़ा जायेगा। सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में य़ह निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने समाजसेवी और जनप्रतिनिघियों से अपील किया की होली त्यौहार को मेल मिलाप के साथ मानने का वातावरण बनायें। कहीं भी होहल्ला और नशा पानी करने वालों की सुचना प्रशासन को दे उन्हे बक्सा नही जायेगा ।मौक़े प्रशिक्षु आईएएस लोकेश मिश्रा। प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी सववीर उर्फ मुन्ना भाई। पूर्व जिला पार्षद मदन ठाकुर। मरहिया मुखिया सगीर ।देउरवा सरपंच सुरेंद्र दुबे आदि उपस्थित रहे ।।

0 Response to "होली में हुड़दंग करने वालों पर गिरेगा गाज , शांति समिति की बैठक में दिया गया निर्देश"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4