-->
जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों का रोस्टर के आधार पर होगी नयी अनुज्ञप्ति

जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों का रोस्टर के आधार पर होगी नयी अनुज्ञप्ति

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों का रोस्टर के आधार पर नये अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए बगहा अनुमंडल अंतर्गत संबंधित पंचायत/वार्ड में चिन्हित व्यापर स्थल यथा प्रखंड बगहा-2, पिपरासी, मधुबनी, भितहां, ठकराहां, बगहा-1, रामनगर, नगर परिषद, बगहा एवं नगर पंचायत रामनगर में कुल 166 रिक्त दुकानों की नयी नियुक्ति के लिए योग्य आवेदकों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। विभागीय निदेशानुसार पूर्व में अनुज्ञप्ति हेतु दिये गये आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। एसडीओ, बगहा, घनश्याम मीणा द्वारा बताया गया है कि जविप्र दुकानों की अनुज्ञप्ति हेतु योग्य आवेदकों से विहित प्रपत्र अनुसूची-01 में तथा स्वयं सहायता समूह/महिलाओं की सहयोग समितियों/पूर्व सैनिक सहयोग समितियों से विहित प्रपत्र अनुसूचि-02 में आवेदन पत्र अनुमंडल कार्यालय, बगहा में 21 फरवरी 2018 से 9 मार्च 2018 के अपराह्न 5.00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में आपूर्ति प्रशाखा में प्राप्त किया जायेगा। आवेदन बंद लिफाफे या निबंधित डाक से भी जमा कराया जा सकता है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास और उसे व्यस्क होना चाहिये। कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को, मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विधायक, विधान पार्षद, सांसद, नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों को उनके कार्यकाल तक, आटा चक्की के मिल मालिक एवं उनके निकट संबंधियों, अवयस्क या पागल अथवा दिवालिया, आवश्यक वस्तु अधिनियम, 195 के अधीन अथवा अन्य अपराधिक मामलों में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध व्यक्ति तथा सरकार में लाभ का पद धारण करने वाले व्यकित को जविप्र दुकान का अनुज्ञप्ति आवंटित नहीं किया जायेगा। एसडीएम, श्री मीणा ने बताया कि जिला चयन समिति के अनुशंसा के उपरांत अनुशंसित आवेदकों को बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 में वर्णित प्रावधानों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञप्ति निर्गत की जायेगी। आवेदन पत्र का विहित प्रारूप अनुलग्नक की सूची, शपथ पत्र का प्रारूप जिला के वेबसाइट www.westchamparan.bih.nic.in तथा अनुमंडल कार्यालय/प्रखंड कार्यालय/पंचायत भवन के सूचनापट्ट पर प्रदशित करा दी जाएगी।

0 Response to "जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों का रोस्टर के आधार पर होगी नयी अनुज्ञप्ति"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4