
युवा लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की गयी बैठक
युवा लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की गयी बैठक।
बिजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
युवा लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं कि एक बैठक नरकटिया गंज मे रवि वार को हुई।
बैठक कि अध्यक्षता युवा लोजपा जिलाध्यक्ष दिपक मिश्रा ने किया।
जबकि संचालन मुनीलाल राम ने किया बैठक में मुख्य रूप से युवा लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं कि संगठन पर चर्चा करते हुए श्री मिश्रा ने कहा है कि युवा कार्यकर्ता हि देश का भविष्य है ।
पार्टी की निति व सिद्धान्त को जन जन तक पहुँचाने का आवाहन किया ।
वही जिलाध्यक्ष दिपक मिश्रा ने सभी प्रखण्ड अध्यक्षों से अपील किया कि अपने अपने कमिटी तैयार कर सौंपे ।
वहीं मुख्य अतिथि युवा बगहा पुलिस जिला के युवा जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने नवनीत बेतिया युवा जिलाध्यक्ष दिपक कुमार को माला पहना स्वागत किया।
द्विवेदी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी हित मे सुचारू रूप से काम करे तथा पार्टी की मजबूती करे।
जिससे आगामी लोकसभा चुनाव मे सभी सीटों पर जीत हासिल हो सके व एनडीए धर्म निर्वाहन करने कि नसीहत दी वही युवा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्जीनियर नौशाद साहब ने पार्टी की विस्तार पर बहुत ही सुचारू रूप से चर्चा करते हुए कहा कि हर बूथ पर 10-10 बूथ कमिटी का गठन होना चाहिए।
मौके पर राजा राम मांझी,पारस लाल विश्वकर्मा, कृष्णा पासवान ,मृत्युन्जय सोनी,आदि रहे मौजूद।
0 Response to "युवा लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की गयी बैठक"
एक टिप्पणी भेजें