-->
पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

विजय कुमार शर्मा प, चंपारण बिहार                        

फलका पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । जानकारी के मुताबिक हथवाड़ा पंचायत के खाना घाट उत्तर अमोल ग्राम निवासी सुनील कुमार ॠषि पिता राजेन्द्र ॠषी तथा बरारी थाना के गुरु बाजार निवासी नागेन्द्र ॠषि पिता स्वर्गीय गणेशी को उत्तर अमोल दो गच्छी से नशे की हालत में गिरफ्तार किया। दोनों पियक्कड़ को मेडिकल जांच में पुष्टि हो जाने के बाद कागजी कार्यवाई के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि शराब पियक्कड़ व चोरी छिपे दारु बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी जारी रहेगा।

0 Response to "पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4