
ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक पंचायत के लोगों के समश्याओ से रूबरू हुए
ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक पंचायत के लोगों के समश्याओ से रूबरू हुए ।
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च, विहार
बगहाअनुमंडल छेत्र के रामनगर में श्री अजय प्रकाश पाठक संयुक्त सचिव भारत सरकार सह संस्थापक बाबुधाम ट्रस्ट एवं श्री मती मंजू बाला पाठक अध्यक्षा बाबुधाम ट्र्स्ट पशिचम चम्पारण का भर्मण कायर्क्रम के दौरान रविवार 18 फरवरी को बाबुधाम ट्र्स्ट द्वारा आयोजीत कार्यक्रम में ग्राम सोमगड़, पंचायत सोमगड़ समौता प्रखंड नरकटियागंज के उत्कर्मित मध्य विध्यालय के प्रांगन मे हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री बृजकिशोर दुबे ने किया स्थानीय लोगो ने सड़क, नाला, बिजली, आदि समस्याओ से माननीय बाबुधाम ट्र्स्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक एवं श्री मती मंजू बाला पाठक अध्यक्षा बाबुधाम ट्र्स्ट को रूबरू कराया ! वाही समस्या को सुनने के बाद बाबुधाम ट्र्स्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक जी ने लोगों को उनके समस्या के समाधान की बात काही ! श्री पाठक ने बताया की आज भी पाँच हजार आवादी वाले गाव मे सड़क नहीं है जब की सरकारी कागजों के अनुसार पाँच सौ से कम अवादी वाले गाव को सड़क से जोड़ दिया गया है ! उक्त बाते बताते हुए उन्होने कहा की जब तक गाव का विकाश नहीं होगा तब तक देश का विकाश नहीं हो सकता है ! इस कार्यकर्म के दौरान अशोक तिवारी, मुन्ना मिश्रा, विक्रम यादव, हरिदास यादव आदि उपास्थित रहे
0 Response to "ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक पंचायत के लोगों के समश्याओ से रूबरू हुए "
एक टिप्पणी भेजें