-->
शिव सेना ने किया चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा का पवित्रीकरण

शिव सेना ने किया चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा का पवित्रीकरण

साहिबगंज, संवाददाता।

शिव सेना जिला प्रमुख साहिबगंज सह 01 राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरली धर तिवारी ने बताया कि वीर स्वतंत्रता सेनानी श्री चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा का बिगत कुछ दिनों पूर्व साहिबगंज में सिवरेज का कार्य कर रही कम्पनी यु ई एम के (1) मो0 साईंद इसरार अहमद (2)मो0फारूक (3)मियाजन अली (4)सुनील सिंह एवम अन्य द्वारा श्री चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा के समक्ष नाली की मिट्टी कूड़े सहित अन्य तरीकों द्वारा गन्दा कर अपमानित किया गया जिससे करोड़ो देश वासियों की भावना और देश प्रेम के साथ खिलवाड़ किया गया जिसे लेकर शिव सेना लगातार पत्राचार सहित आंदोलन कर रही है।
              आज के कार्यक्रम को तेज करते हुए संगठन द्वारा स्वतंत्रता वीर महापुरुष चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा का पवित्रीकरण समाज के पंडितो द्वारा बिधि पूर्वक पूजा करते हुए 72 किलो दूध दही घी मधु मक्खन आदि से पूजा कर पवित्रीकरण किया गया आरती प्रसाद वितरण भी किया गया चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
        वही श्री तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा महापुरुष के सम्मान में कार्यक्रम आंदोलन को और तेज किया जायेगा। मुरलीधर तिवारी ने कहा कि आजाद भारत मे अगर स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों का अपमान किसी भी शर्त में बर्दास्त नही करेगी।
शिवसेना राज्य उप प्रमुख श्री संजय पाण्डेय ने कहा की शिवसेना हिंदुत्व विरोधी मुद्दे पर किसी प्रकार का सुलह नही करेगी।
   वही कार्यक्रम में राज्य उप प्रमुख संजय पांडेय भवानी सेना जिला सचिव पूनम देवी मदन ओझा दीपक ओझा नागेंद्र तिवारी टुनटुन बाबा अमर जित ठाकुर रिपेन रविदास मिथुन मंडल छोटू पांडेय  सहित कई उपस्थित हुए।

0 Response to "शिव सेना ने किया चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा का पवित्रीकरण "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4