
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शुक्ल पर लोकल ट्रेन के गुंडों ने किया कातिलाना हमला
मुंबई, संवाददाता।
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शुक्ल पर लोकल ट्रेन के गुंडों ने किया कातिलाना हमला
वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडिया टी०वी० के सीनियर प्रिन्सिपल रिपोर्टर सुधीर शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले की घटना की हिंदी पत्रकार संघ कड़ी निंदा करता है।
सुधीर जी आज सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। मीरारोड स्टेशन पर जब वे ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। तब ट्रेन के गेट को जाम रखने वाले गिरोह ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सुधीर जी के सिर पर गंभीर चोट आई है। सुधीर जी का मोबाइल भी इन गुंडों ने छिन लिया ताकि वे फोटो या वीडियो रिकार्डिंग न कर सकें ।
किसी तरह वे अंधेरी स्टेशन पर लहूलुहान हालत में उतर पाये और पूरी घटना की जानकारी अंधेरी GRP को दी। उनका मेडिकल कराने के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद RPF क्राइम ब्रांच ने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शुक्ल जी पर कातिलाना हमला करने वालों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है ।
सत्यांचल टाईम्स न्यूज़ इस हमले की कड़ी निंदा करता है और हमले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाई की मांग करता है ।
0 Response to "वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शुक्ल पर लोकल ट्रेन के गुंडों ने किया कातिलाना हमला "
एक टिप्पणी भेजें