
सरायरंजन कॉलेज में आयोजित किया गया पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव की "संविधान बचाओ न्याय यात्रा "
सरायरंजन कॉलेज में आयोजित किया गया पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव की "संविधान बचाओ न्याय यात्रा "
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
की शानदार सफलता के लिए जिला राजद समस्तीपुर ने समस्त जिलावासियों को धन्यवाद् दिया है l प्रदेश राजद प्रवक्ता -सह -विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की कार्यक्रम की सफलता से जहां राजद कार्यकर्ताओ में हर्ष व जोश का आलम है वहीं जद यू तथा भाजपा खेमे में घबराहट व बेचैनी छायी हुई है l
राजद प्रवक्ताओ ने तेजस्वी यादवजी की जनसभा की अपार सफलता के लिए जिला राजद कार्यसमिति , राजद के बिभिन्न प्रकोष्ठो के अध्यक्षों , जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों , राजद के समर्पित कार्यकर्ताओ , किसानो-मजदूरों -छात्रों -नौजवानो , शिक्षाविदों , व्यवसायियो सहित सम्पूर्ण जिलावासियों को धन्यवाद् और आभार प्रकट किया है l
0 Response to "सरायरंजन कॉलेज में आयोजित किया गया पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव की "संविधान बचाओ न्याय यात्रा ""
एक टिप्पणी भेजें